Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार), Sikar News (सीकर समाचार), Sports News(स्पोर्ट्स समाचार)

जिला स्तरीय ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों का हुआ आगाज

नीमकाथाना, मुख्यमंत्री बजट घोषणा की अनुपालना के तहत राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज शुक्रवार को हो गया है। उद्घाटन समारोह शुक्रवार को नेहरू पार्क में किया गया । समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी ने कहा कि खेलों को खेल की भावना से खेलना चाहिए, खेलों मे हार जीत कोई मायने नहीं रखती । उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार खेलों के इस बड़े आयोजन से ग्रामीण एवं शहरी प्रतिभाओं को आगे लाने का कार्य कर रही है । उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में भी आरक्षण प्रदान कर रही है । उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज ने कहा कि जीवन में फिट रहने के लिए खेलना जरूरी है । इस अवसर पर उन्होंने युवाओं से कहा कि असफल होने पर कभी हार नहीं माने। जीवन में प्रत्येक हार अनेक अवसर लेकर आती है । उन्होंने सभी से आह्वान किया कि हम जिला नीमकाथाना को श्रेष्ठ जिलों में सम्मिलित करने का संकल्प लेते हैं । उद्घाटन समारोह में पाटन एवं खेतड़ी के मध्य रस्साकशी का मैच आयोजित किया गया जिसमें खेतड़ी की टीम विजेता रही ।

गौरतलब है कि आज से शुरू होने वाले इन खेलों में जिले के कुल 6 ब्लॉकों (अजीतगढ़,खेतड़ी, नीमकाथाना, पाटन, श्रीमाधोपुर, उदयपुरवाटी) की 64 टीम में भाग ले रही हैं वहीं शहरी निकायों (अजीतगढ़, खेतड़ी, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, उदयपुरवाटी) की कुल 57 टीम में भाग ले रही है । नीमकाथाना जिला स्तरीय खेलों में कुल 121 टीमों के 1143 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं । कार्यक्रम में एसडीएम राजवीर सिंह यादव, तहसीलदार महेश ओला, मुख्य शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी, नगर परिषद आयुक्त पवन शर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।