सीकर। जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने जानकारी दी कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 17 सितम्बर 2025 से ग्रामीण सेवा शिविर और शहरी सेवा शिविर जिलेभर में प्रारंभ किए जा रहे हैं।
इन शिविरों के सफल संचालन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और जनप्रतिनिधि सक्रिय रूप से भाग लेंगे।
जनसुनवाई स्थगित
कलेक्टर शर्मा ने बताया कि शिविरों के दौरान प्रशासनिक व्यवस्थाओं और व्यापक भागीदारी को ध्यान में रखते हुए 18 सितम्बर 2025 (तृतीय गुरुवार) को प्रस्तावित जिला स्तरीय जनसुनवाई स्थगित कर दी गई है।