सीकर, राज्य सरकार की जनभावना और संवेदनशील प्रशासन की मंशा को आगे बढ़ाते हुए सीकर में जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित हुई। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के वीसी रूम में हुई इस सुनवाई में जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने आमजन की समस्याओं को गंभीरता से सुना।
62 परिवादों पर सुनवाई
जनसुनवाई के दौरान कुल 62 परिवाद प्राप्त हुए, जिनमें शिक्षा, राजस्व, रास्तों से अतिक्रमण हटाने, सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगर परिषद, पंचायती राज और विद्युत विभाग से जुड़े मामले शामिल थे। कलेक्टर ने सभी मामलों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री की मंशा पर जोर
कलेक्टर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुरूप शिकायतकर्ताओं को राहत और संतुष्टि मिलनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना प्राथमिकता है।
राज्य स्तर से निर्देश
मुख्य सचिव ने राज्य स्तर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि प्राप्त प्रकरणों का त्वरित समाधान किया जाए और शिकायतकर्ताओं की संतुष्टि का स्तर बढ़ाया जाए।
प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद
जनसुनवाई के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, जिला परिषद के सीईओ राजपाल यादव, यूआईटी सचिव जेपी गौड़, एसडीएम निखिल कुमार, डीटीओ ताराचंद बंजारा, एसई पीएचईडी आरके राठी, एसई पीडब्ल्यूडी जेपी यादव सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।