Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar : जिला जनसुनवाई में सुनी 64 शिकायतें, कलेक्टर ने दिए निर्देश

Sikar Collector hears 64 complaints during district-level public hearing

सीकर, राज्य सरकार की जन भावना और संवेदनशील प्रशासन की नीति के तहत सीकर में जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया।

64 शिकायतों पर हुई चर्चा
जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने वीसी रूम में आयोजित जनसुनवाई में सीमा ज्ञान, अतिक्रमण हटाने, पेयजल समस्या, सीवरेज सुधार, बस सेवा संचालन जैसे कुल 64 प्रकरणों पर सुनवाई की।

उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध कार्यवाही के स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा,

“मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा है कि हर परिवादी को संतोषजनक समाधान मिले।”

लक्ष्मणगढ़ विधायक ने रखे क्षेत्रीय मुद्दे
विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र की समस्याएं सामने रखीं। कलेक्टर ने उन पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

प्रमुख शिकायतें:

  • सीमांकन में गड़बड़ी
  • अतिक्रमण हटाना
  • सीवरेज लाइन ठीक कराना
  • कृषि भूमि से रास्ता हटाना
  • नागवा–नेतड़वास रोडवेज बस सेवा को नियमित करना

अधिकारियों की मौजूदगी
बैठक में एडीएम रतन कुमार, एडीएम शहर भावना शर्मा, यूआईटी सचिव जेपी गौड़, पीएचईडी एसई आरके राठी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी और परिवादी उपस्थित रहे।