Posted inSikar News (सीकर समाचार)

जिला री लाडली कल्याण समिति को ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए दिया 2 लाख का सहयोग

रामचंद्र चेरिटेबल ट्रस्ट ने

सीकर, ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीकांत गुप्ता ने ट्रस्ट प्रतिनिधि महेंद्र जोगनी के द्वारा जिला री लाडली कल्याण समिति को 20 ऑक्सीजन सिलेंडर के सहयोग के लिए जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी को 2 लाख का चेक भिजवाए। इस अवसर पर आईएएस गुंजन सिंह,सीईओ सुरेश कुमार यादव सचिव एवम सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार राकेश लाटा उपस्थित थे।