Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Sikar News (सीकर समाचार)

दो निजी बसों की आमने-सामने की भिड़ंत

दो दर्जन लोग घायल

नीमकाथाना, सदर थानान्तर्गत मावंडा के पास दो निजी बसों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को नीमकाथाना कपिल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। जानकारी के अनुसार दयाल का नांगल से निजी बस नीमकाथाना की ओर आ रही थी तथा दूसरी निजी बस नीमकाथाना से खेतड़ी की ओर जा रही थी ओवरटेक के चक्कर में मावंडा के पास घुुमाव में दोनों बसों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए जिनको अस्पताल में लाया गया। तीन चार लोगो को ज्यादा चोटे आने के कारण भर्ती किया गया बाकी का ईलाज कर उन्हें घर भेज दिया गया। हादसे की सूचना पर सदर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और मामले की जांच में जुटी। कमली देवी, विनोद कुमार, मुकेश, देवेन्द्र, रजनेश, दिलीप, गुलाब, श्रवण कुमार, प्रियंका, अन्नू, सुनिता, संदीप, विरेन्द्र, मनोज, नीलम, बुधराम, सीमा, संजय कुमार, पूजा, रामोतार, माडूराम घायल हो गए।