Posted inSikar News (सीकर समाचार)

चिकिसक और एएनएम मिले अनुपस्थित, थमाए नोटिस

अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हर्षल चौधरी ने किया रघुनाथगढ़ पीएचसी का निरीक्षण

अव्यवस्था मिलने पर पीएचसी के प्रभारी सहित सभी कार्मिकों को थमाए नोटिस

सीकर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह के निर्देशन में मंगलवार को अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हर्षल चौधरी ने पीएचसी रघुनाथगढ़ का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में पीएचसी स्टाफ की लापरवाही सामने आने पर अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने नोटिस जारी कर सुधार हेतु निर्देश प्रदान किए। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ विमल कुमार तथा एएनएम भगवती अनुपस्थित मिले। उन्हें नोटिस दिया गया है। पीएचसी के स्टाफ वर्दी में नहीं थे तथा उन्होंने अपने आईडी कार्ड भी नहीं लगा रखे थे। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने व्यवस्थाओं पर नाराजगी जाहिर करते हुए पीएचसी के समस्त स्टाफ के नोटिस जारी कर दिए हैं।