सीकर | सीकर जिले के खाचरियावास कस्बे की सीएचसी में महिला रोगियों के लिए राहत भरी खबर है। रविवार को महिला वार्ड में चार एयर कंडीशनर लगाए गए हैं।
चिकित्सा प्रभारी डॉ. सुनील धायल ने बताया कि यह एसी भामाशाह सेठ सत्यनारायण सोमानी द्वारा दानस्वरूप दिए गए हैं। गर्मी को देखते हुए यह निर्णय मरीजों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगा।
महिला वार्ड का संपूर्ण निर्माण भी सोमानी द्वारा
डॉ. धायल ने बताया कि महिला वार्ड का संपूर्ण निर्माण कार्य भी भामाशाह सोमानी ने पूर्व में करवाया था। आरामदायक इलाज की दिशा में यह एक और महत्वपूर्ण योगदान है।
स्टाफ ने जताया आभार
स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. नानूराम जाट, एमडी मेडिसिन डॉ. किशनलाल मेहरड़ा, नर्सिंग प्रभारी किशनलाल मांडीया सहित CHC स्टाफ ने भामाशाह का आभार व्यक्त किया।
गर्मी के मौसम में मरीजों को राहत देने का यह कार्य समाज के लिए प्रेरणा है,
— डॉ. सुनील धायल, चिकित्सा प्रभारी