Posted inPolitics News(राजनीति), Sikar News (सीकर समाचार)

जिला कांग्रेस सचिव बनने पर डॅा.ढाका का किया अभिनन्दन

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. कुलदीप ढाका मोदी विश्वविद्यालय के पास रविवार को अशोक वाटिका पर सार्वजनिक अभिनंदन व स्वागत किया गया । संक्षिप्त व गरिमामय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष हाजी मुस्तफा कुरेशी, जबकि राजस्थान राज्य विप्र कल्याण बोर्ड के सदस्य वरिष्ठ पार्षद समाजसेवी पवन बूटोलिया मुख्य अतिथि थे। समारोह में नेमीचंद ढाका, जिला परिषद सदस्य बनवारी ढाका युवा उद्यमी रामस्वरूप ढाका,अशोक थालौड़ व जिला महामंत्री सज्जन हापास, हरफूल गोदारा, पवन सैनी, नथमल बोला,हरीश फानण,चुन्नीलाल सेन, रमीज खान, बनवारी मील, ताराचंद ठेकेदार,मनोज सैनी, पार्षद बादल सैनी, पूर्व पार्षद संजीव भानुका पार्षद फैयाज डॉलर मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन पार्षद लालचंद झाझोटिया ने किया ।