Posted inSikar News (सीकर समाचार)

रामनवमी शोभायात्रा की ड्रोन कैमरों से होगी विशेष निगरानी

सीकर, रविवार को रामनवमी के पावन अवसर पर सीकर शहर में आयोजित होने वाली शोभायात्रा के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। अतिरिक्त जिला कलक्टर रतन कुमार ने जानकारी दी कि शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए ड्रोन कैमरों से विशेष निगरानी की जाएगी। इसके साथ ही वीडियोग्राफी के माध्यम से संपूर्ण गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।

उन्होंने बताया कि शोभायात्रा के सुचारू संचालन के लिए पर्याप्त संख्या में ड्यूटी मजिस्ट्रेट और पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है। आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने पांच मेडिकल एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की व्यवस्था भी की है। कंट्रोल रूम के माध्यम से ड्रोन, वीडियोग्राफी और सीसीटीवी कैमरों की मदद से सतत निगरानी सुनिश्चित की जाएगी, ताकि शोभायात्रा के दौरान कानून व्यवस्था बनी रहे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने यह भी बताया कि शोभायात्रा के दौरान सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी। गलत या भ्रामक सूचना फैलाने वालों के खिलाफ त्वरित और कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन का उद्देश्य इस आयोजन को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराना है।