Posted inSikar News (सीकर समाचार)

डीएसओ नरेश शर्मा पदोन्नत

सीकर, राज्य सरकार ने आदेश जारी कर सीकर जिला रसद अधिकारी नेरश शर्मा को विभागीय पदोन्नति समिति की अभिशंषा पर जिला रसद अधिकारी के पद से सहायक आयुक्त के पद पर पदोन्नत किया हेै। नरेश शर्मा के पदोन्नत होने पर जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कार्मिकों ने उन्हें शुभाकामनाएं दी है।