Rajasthan Weather Update : राजस्थान में देर रात से ही मौसम में बड़ा बदलाव नजर आ रहा था। कई जिलों में बादलों कि आवजाही देखने को मिली। वहीँ अलसुबह से कई क्षेत्रों में बारिश के साथ ओलावर्ष्टि ( Halstrom) कि खबर भी सामने आ रही है।
बता दे कि टोंक, भीलवाड़ा, सीकर और झालावाड़ में अलसुबह हल्की मावठ दर्ज की गई, जिससे ठंड में अचानक बढ़ोतरी हुई. वहीँ किसानों के चेहरे पर हल्की ख़ुशी नजर आई है। मावठ के बाद घना कोहरा छा गया, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. दृश्यता कई जगह 10 मीटर से भी कम रह गई और वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर ही सफर तय करना पड़ा.
ओलावृष्टि से लोटी कड़ाके की सर्दी
जानकारी के लिए बता दे कि बीकानेर में बुधवार देर रात हुई ओलावृष्टि से कड़ाके की सर्दी लौट आई है। आज सुबह से प्रदेश के अधिकतर जिले घने कोहरे की चपेट में रहे।
जोधपुर में कोहरे के कारण फ्लाइट भी लेट हुई। वहीं,बुधवार देर रात चूरू के सादुलपुर में तेज बारिश के साथ एक मकान पर बिजली गिर गई।
नए साल की पहली सुबह झालावाड़ जिले में मौसम ने भी बदलाव दिखाया. खानपुर और आसपास के इलाकों में रिमझिम बारिश हुई, जिससे ठंडी हवाओं के साथ सर्दी का असर और गहरा गया.
कई जिलों में बारिश और शीतलहर के कारण जनजीवन प्रभावित रहा. गेहूं, सरसों और चना की फसलों को इस बारिश से फायदा मिलने की संभावना है. वहीँ अच्छी खबर ये है कि राजस्थान के स्कूलों में अभी शीतकालीन अवकाश चल रहा है नहीं तो बच्चों को दिक्क्तों का सामना करना पड़ता।
अगले 3 दिनों तक राजस्थान में मौसम
IMD के ताजा अपडेट के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से भीनमाल क्षेत्र में मावठ के बाद कोहरा छा गया. तापमान में गिरावट दर्ज की गई और ठंड का असर लगातार बढ़ता दिखा. मौसम विभाग के अनुसार अगले 2–3 दिनों तक घना कोहरा बने रहने की संभावना है, जिससे दृश्यता कई जगह 100 मीटर से भी कम हो सकती है.
जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की मावठ दर्ज की गई. अधिकतर क्षेत्र में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा. दिन की अधिकतम तापमान में 3–4 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है.