Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Sikar News (सीकर समाचार)

डंफर 11 हजार की विद्युत लाइन से टकराया

चालक की मौत

पाटन, बुधवार सुबह 6 बजे रायपुर मोड़ के पास डस्ट खाली करते समय डंफर 11 हजार विद्युत लाइन के टच हो गया जिससे डंफर में करंट दौड़ गया तथा चालक गंभीर रूप से झुलस गया। लोगों ने डंफर के टायर जलते हुए देखें तो इसकी जानकारी डंफर चालक के परिजनों को व पाटन पुलिस को दी। परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तथा विद्युत करंट से झुलसे चालक भोपाल मीणा पुत्र बोदु राम मीणा उम्र 25 निवासी मीणा की ढाणी को नीमकाथाना कपिल चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने मृतक के शव को हनुमान इन्फ्रास्ट्रेक्चर स्टोन क्रेशर पर लाकर डाल दिया तथा हंगामा करने लगे और मुआवजा देने की मांग करने लगे। मृतक भोपाल मीणा हनुमान इन्फ्रास्ट्रेक्चर स्टोन क्रेशर पर काम करता था तथा उसी का डंफर चलाता था। प्लांट वालों ने 5 बीघा जमीन रायपुर मोड़ के पास मीणा की ढाणी में किराए पर ले रखी थी जिसमें प्लांट पर पड़ी वेस्टेज डस्ट डाली जा रही थी। चालक भोपाल मीणा सुबह 6 बजे जब डस्ट की गाड़ी खाली करने लगा तो गाड़ी के ऊपर से जा रही 11 हजार की लाइन से डंफर की बॉडी टच हो गई जिससे डंपर में करंट दौड़ गया, करंट की चपेट से वह गंभीर घायल हो गया। पाटन थाना अधिकारी नरेंद्र कुमार मय जाब्ते पहुंचकर हंगामा कर रहे लोगों को शांत करवाया तथा उनकी बातें सुनी। परिजनों ने क्रेशर प्लांट के मालिकों से 10 लाख रुपए की मुआवजे की मांग की परंतु क्रेशर प्लांट मालिक यह मुआवजा राशि देने को तैयार नहीं हुए। आक्रोशित भीड़ को देखते हुए कमेटी बनाई गई जिसमें पाटन पंचायत समिति प्रधान संतोष कुमार गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य व मृतक का भाई अमर सिंह मीणा, प्रकाश यादव छात्र नेता रविंद्र मीणा आदि शामिल रहे तथा मुआवजा देने की बात कही। काफी देर दोनों पक्षों में गहमागहमी रही तब जाकर सहमति बनी। उसके बाद मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के लिए परिजन पाटन राजकीय रैफरल चिकित्सालय लेकर आए तथा शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसका दाह संस्कार किया गया।