Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Sikar News (सीकर समाचार)

बाइक सवार पति-पत्नी को डंपर ने बनाया शिकार

खंडेला, डंपर ने बाइक सवार पति-पत्नी को कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि डंपर 20 फीट तक बाइक सहित दोनों को घसीटता ले गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पहियों के नीचे से शवों को निकाला गया। खंडेला इलाके में मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे का है। खंडेला पुलिस थाने के एएसआई राजेश कुमार ने बताया-ढाणी गुमान सिंह सरकारी स्कूल के पास डंपर ने रॉन्ग साइड से आते हुए बाइक को टक्कर मारी। बाइक पर शंभुदयाल सैनी (50) पुत्र रामनाथ सैनी और उनकी पत्नी श्रवणी सैनी (44) थे। हादसे में दोनों ने दम तोड़ दिया।