Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Sikar News (सीकर समाचार)

दूसरे दिन भी जीआरपी कर रही शिनाख्त के प्रयास

ट्रेन से कटे युवक का

रींगस (अरविन्द कुमार) रेलवे स्टेशन के यार्ड में फुलेरा रेवाड़ी रेल पटरियों पर गुरुवार को ट्रेन से कटे युवक की दूसरे दिन भी जीआरपी शिनाख्त के प्रयास कर रही है। जीआरपी चौकी प्रभारी प्रह्लाद सहाय स्वामी ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 7 बजे स्टेशन अधीक्षक की सूचना पर मय टीम मौके पर पहुंचा तो वहां पर करीब 25 वर्षीय युवक जो काले रंग की शर्ट व हल्के आसमानी रंग का गर्म पायजामा पहने हुए मृत अवस्था में पड़ा था। जिसके शरीर पर ट्रेन की टक्कर से रगड़ के निशान बने हुए थे। मृतक की शिनाख्त के लिए शव को रींगस सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया था लेकिन दूसरे दिन भी मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई।