बाय/सीकर विजेंद्र सिंह दायमा। बाय कस्बे में 2 अक्टूबर को विजयदशमी महोत्सव मनाया जाएगा। इसके लिए श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर प्रांगण में रविवार को पोस्टर विमोचन किया गया।
180 वर्षों से चल रही परंपरा
स्थानीय लोगों ने बताया कि बाय में यह मेला लगातार 180 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है। यहां संजीव चित्रण के माध्यम से राम और रावण का युद्ध दिखाया जाता है।
झांकियां और सांस्कृतिक आयोजन
रात को मेले में देवी-देवताओं की झांकियां निकाली जाती हैं। साथ ही राजस्थानी लोक संगीत और कॉमिक प्रस्तुतियां भी आकर्षण का केंद्र रहती हैं।
समिति की तैयारियां
पोस्टर विमोचन श्री दशहरा मेला समिति के अध्यक्ष प्रहलाद सहाय मिश्रा और मंत्री नौरंग सहाय भारतीय ने किया।
इस अवसर पर मंदिर कमेटी अध्यक्ष नागरमल मिश्रा, कोषाध्यक्ष मुरारी लाल शर्मा, मीडिया प्रभारी विजेंद्र सिंह दायमा सहित कस्बे के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।