सीकर, जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट मुकुल शर्मा ने आदेश जारी कर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का 19 अप्रेल 2025 को सीकर जिले में यात्रा कार्यक्रम प्रस्तावित है। यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किये है। आदेशानुसार राजपाल यादव मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सीकर, सुभाष कुमार तहसीलदार पाटन मुख्यमंत्री की यात्रा कार्यक्रम के दौरान सरगोठ सीमा से सम्पूर्ण प्रस्तावित यात्रा के दौरान साथ रहेंगे।
अनिल कुमार उपखण्ड अधिकारी श्रीमाधोपुर, जगदीश प्रसाद तहसीलदार श्रीमाधोपुर को सरगोठ सीमा से भोपतपुरा रींगस व सरगोठ तक, बृजेश कुमार उपखण्ड अधिकारी रींगस, अर्चना बुगालिया उपखण्ड अधिकारी खण्डेला, विवेक कटारिया तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट रींगस, अमीलाल मीणा तहसीलदार खण्डेला को भोपतपुरा(रींगस), कुणाल राहड़ सहायक कलेक्टर मुख्यालय प्रथम सीकर, महिपाल सिंह राजावत तहसीलदार दांतारामगढ़ को पलसाना, राजवीर यादव उपखण्ड अधिकारी नीमकाथाना, निखिल कुमार उपखण्ड अधिकारी सीकर, अनिता धतरवाल भूमि आवाप्ति अधिकारी यूआईटी सीकर, अभिषेक सिंह तहसीलदार नीमकाथाना, बजरंग लाल तहसीलदार सीकर को बाजौर, जगदीश प्रसाद गौड़ सचिव यूआईटी सीकर, निखिल कुमार उपखण्ड अधिकारी सीकर, सुभाष कुमार तहसीलदार पाटन को यूआईटी सीकर में जनसुनवाई स्थल, निखिल कुमार उपखण्ड अधिकारी सीकर, कल्पना प्रशिक्षु आरएएस, शशिकांत शर्मा आयुक्त नगर परिषद सीकर को सर्किट हाउस सीकर में जिला स्तरीय अधिकारियों की मिटिंग स्थल पर, निखिल कुमार उपखण्ड अधिकारी सीकर, राहुल कुमार मल्होत्रा उपखण्ड अधिकारी धोद, नारायण राम दैया तहसीलदार धोद, भीमसेन सैनी तहसीलदार सीकर ग्रामीण, शशिकांत शर्मा आयुक्त नगर परिषद सीकर को धोद चौराहा सीकर, मोहर सिंह मीणा उपखण्ड अधिकारी लक्ष्मणगढ़, फारूक अली खान तहसीलदार लक्ष्मणगढ़, अविनाश चौधरी तहसीलदार नेछवा को लक्ष्मणगढ़, दमयन्ति कंवर उपखण्ड अधिकारी फतेहपुर, भारती फूलफकर उपखण्ड अधिकारी रामगढ़ शेखावाटी, नंदलाल ढिढारिया तहसीलदार रामगढ़ शेखावाटी को फतेहपुर तथा दमयंति कंवर उपखण्ड अधिकारी फतेहपुर, हितेश चौधरी तहसीलदार फतेहपुर को रात्रि विश्राम स्थल क्षेत्र पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
नियुक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट पुलिस प्रशासन से समन्वय बनाएं रखते हुए नियुक्ति स्थान में कानून व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण व वी.आई.पी सुरक्षा बनाये रखने के निमित समस्त समुचित प्रबंध होना सुनिश्चित करेंगे तथा प्रत्येक घटनाक्रम से रतन कुमार अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन व भावना शर्मा अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर सीकर एवं जिला मजिस्ट्रेट सीकर को निरन्तर सूचित रखेंगे।