Posted inSikar News (सीकर समाचार)

गणगोर के मेले पर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

सीकर, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने आदेश जारी कर इस वर्ष गणगोर का मेला 31 मार्च 2025 को शहर सीकर में सम्पन्न होगा। इस अवसर पर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए निखिल कुमार उपखण्ड मजिस्ट्रेट, सीकर को एवं इनकी सहायतार्थ बजरंगलाल तहसीलदार एवं कार्यकारी मजिस्ट्रेट सीकर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किये है। नियुक्त किये गये ड्यूटी मजिस्ट्रेट मेले में समुचित प्रबन्धों पर निरन्तर कड़ी निगरानी रखेगें एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी संभव कदम उठायेगें तथा प्रत्येक घटनाक्रम से निरन्तर सूचित करेगें।