Posted inSikar News (सीकर समाचार)

इन क्षेत्रों में गुरूवार को रहेगी विद्युत आपूर्ति बंद

Electricity tower repair causes power outage in Sikar district

सीकर, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत अरूण जोशी ने बताया कि आगामी दीपावली के पर्व पर सीकर नगर में सुचारू एवं सतत् विद्युत आपूर्ति, 11 केवी लाईनों, 33 केवी लाईनों, 33/11 केवी सब स्टेशन तथा 11/04 केवी सब स्टेशनों के रख—रखाव का कार्य किए जाने के कारण 3 अक्टूबर 2024 (गुरूवार) को नेहरू पार्क के पीछे, ताज नगर के क्षेत्र में प्रात: 7 बजे से प्रात: 10 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।