अजीतगढ़ (विमल इंदौरिया)। ग्राम पंचायत रायपुरा जागीर में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर के दौरान श्मशान भूमि मार्ग पर हुए अतिक्रमण को प्रशासन ने मौके पर ही हटवा दिया।
अतिक्रमण की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई
ग्रामीणों ने शिविर प्रभारी तहसीलदार श्रीमाधोपुर जगदीश प्रसाद बैरवा को शिकायत दी थी कि श्मशान भूमि जाने वाले प्रचलित रास्ते पर अतिक्रमण हो गया है। इस पर तहसीलदार बैरवा, भू अभिलेख निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा और पटवारी हल्का जयसिंह मीना मौके पर पहुंचे।
जेसीबी से हटाया गया अतिक्रमण
टीम ने ग्राम पंचायत के सहयोग से जेसीबी मशीन द्वारा मिट्टी की डोल और छड़ियों के रूप में किए गए अतिक्रमण को हटाकर मार्ग को पुनः सुचारू कर दिया। साथ ही अतिक्रमणकर्ता को भविष्य में दोबारा अतिक्रमण न करने की चेतावनी भी दी गई।
ग्रामीणों ने जताया आभार
ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रशासन की तत्परता की सराहना की। सरपंच प्रतिनिधि रामकरण कुमावत ने कहा कि शिविर में दी गई शिकायत का मौके पर तुरंत निस्तारण होना प्रशासन की संवेदनशीलता को दर्शाता है।