Posted inSikar News (सीकर समाचार)

कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यकारी मजिस्ट्रेट नियुक्त

सीकर, जिला मजिस्ट्रेट डॉ. अमित यादव ने आदेश जारी कर शेखावाटी महोत्सव 2023 के अवसर पर सायंकालीन कार्यक्रमों में एकत्रित होने वाले जनसमूह को दृष्टिगत रखते हुए कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यकारी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है। आदेशानुसार सचिव यूआईटी सीकर राजपाल यादव, उपखण्ड़ मजिस्ट्रेट खण्डेला बृजेश कुमार, श्रीमाधोपुर उपखण्ड़ मजिस्ट्रेट दिलीप सिंह, विकास अधिकारी फतेहपुर सुनील कुमार ढाका को कार्यक्रम स्थल जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम लक्ष्मणगढ़ में कार्यकारी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है। सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश कुमार लाटा शेखावाटी महोत्सव में उपखण्ड़ मजिस्ट्रेट लक्ष्मणगढ़ को अपेक्षित सहयोग प्रदान करेंगे।