Posted inSikar News (सीकर समाचार)

मनरेगा लोकपाल की कार्यावधि बढ़ाई

सीकर, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग जयपुर द्वारा सीकर जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कार्यरत लोकपाल हरिराम मंगावा के वार्षिक कार्य प्रदर्शन मूल्यांकन के आधार पर समयावधि एक वर्ष के लिए बढ़ाई गई है। उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत सम्पादित कार्य में किसी भी स्तर पर किसी भी अधिकारी व जनप्रतिनिधि के द्वारा कोई अनियमितता व भ्रष्टाचार किया जाता है तो उसकी शिकायत कार्यालय लोकपाल महात्मा गांधी नरेगा जिला परिषद सीकर कार्यालय में व्यक्तिशः उपस्थित होकर लिखित में दर्ज करवा सकते हैं।