Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Sikar News (सीकर समाचार)

फैक्ट्री की दीवार गिरते ही विद्युत सप्लाई की 11 हजार लाइन टूट कर गिरी

बड़ा हादसा टला

रींगस, [अरविन्द कुमार ] परसुरामपुरा रीको औद्योगिक क्षेत्र में आज हुई तेज बारिश के दौरान पानी के बहाव से सिद्धिविनायक गत्ता फैक्ट्री की दीवार ढह गई। दीवार गिरते ही उसके समीप खड़ा 11 हजार वोल्ट की लाइन का पोल टुटकर गिर गया। विद्युत लाइन के समीप ही बंधे हुए पशु हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए वही विद्युत लाइन टूट कर शौचालय के ऊपर गिरी गनीमत रही कि किसान परिवार का कोई सदस्य लाइन के आस पास नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो सकता था। किसान जगदीश प्रसाद धायल के खेत में फैक्ट्री की दीवार गिरने से मूंगफली व बाजरे की फसल सहित सिंचाई के पाईप व पेड़ धराशायी होने से काफी नुकसान हो गया। फैक्ट्री मालिक हरिओम गुप्ता का कहना है कि यह दीवार वर्ष 2014 में बनी थी जो पानी का बहाव तेज होने से गिर गई। किसान परिवार के सदस्य श्रवण कुमार धायल ने बताया कि करीब 9:30 बजे तेज बारिश के दौरान फैक्ट्री की दीवार टूट कर खेत में गिर गई जिससे दीवार के पास खड़ा हुआ पोल टूटने से 11 हजार लाइन जो मकान के ऊपर से गुजर रही है टूट कर गिरी लाइन में स्पार्किंग होने की वजह से लाइन टूटने का पता चला विद्युत ग्रिड में फोन करके लाइन कटवाई गई। इससे पूर्व भी अनेक बार विद्युत विभाग को मकान के ऊपर से गुजर रही लाइन हटवाने के लिए प्रार्थना पत्र दे चुके लेकिन आज तक विद्युत विभाग की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं होने से यह हादसा घटित हुआ।