Posted inSikar News (सीकर समाचार)

प्रधानमंत्री मोदी व फ्रांस के राष्ट्रपति का जयपुर में सीकर जिले के किसान करेंगे आज स्वागत

सीकर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मेक्रों आज जयपुर आएंगे। जिले के किसान इस दौरान उनका जयपुर की बड़ी चौपड़ पर स्वागत करेंगे। जिलाध्यक्ष पवन मोदी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व फ्रांस के राष्ट्रपति का जयपुर आने पर बड़ी संख्या में जिले के किसानों को स्वागत करने का दायित्व मिला है।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के स्वागत करने का दायित्व मिलने पर जिले के किसानों में उत्साह का माहौल है। जिले के किसान राजस्थानी वेशभूषा पगड़ी, धोती व कुर्ता पहनकर दोपहर 2 बजे स्वागत स्थल बड़ी चौपड़ पर पहुंचेंगे। जिलाध्यक्ष ने जिले के किसानों से आव्हान भी किया है कि वे सभी प्रधानमंत्री मोदी व फ्रांस के राष्ट्रपति का स्वागत कर जिले की भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।