पिता ने विदेश से लौट कर दर्ज करवाई शिकायत
फतेहपुर (सीकर), फतेहपुर कस्बे में एक 14 वर्षीय बालक की मौत का मामला अब हत्या की जांच की ओर बढ़ गया है। शुक्रवार शाम को जयपुर-बीकानेर हाईवे पर स्थित कब्रिस्तान से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में शव को कब्र से बाहर निकाला गया।
पिता ने विदेश से लौट कर दर्ज करवाई शिकायत
मृतक सुल्तान के पिता तौफीक काजी, जो विदेश में नौकरी करते हैं, 22 जून को फतेहपुर लौटे। मोहल्लेवालों से मिली जानकारी के आधार पर उन्होंने कोतवाली में हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया।
उनका आरोप है कि 21 जून को सुल्तान बच्चों के साथ क्रिकेट खेल रहा था, जब एक अन्य बच्चे से झगड़ा हुआ और सुल्तान की पिटाई की गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
क्रिकेट खेलते समय हुआ था झगड़ा
स्थानीय लोगों के अनुसार, खेल के दौरान दो बच्चों में कहासुनी हो गई थी। झगड़ा इतना बढ़ गया कि सुल्तान को गंभीर अंदरूनी चोटें आईं। उसे तत्काल सेफ केयर अस्पताल ले जाया गया, जहां से धानुका ट्रॉमा सेंटर रैफर किया गया। डॉक्टरों ने सुल्तान को मृत घोषित कर दिया।
शव निकालने के लिए गठित हुई मेडिकल टीम
शुक्रवार को पुलिस ने तहसीलदार और चिकित्सकों की उपस्थिति में शव को कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम करवाया। इसके लिए मेडिकल बोर्ड गठित किया गया जिसमें सरकारी डॉक्टरों ने शव का परीक्षण किया।
कब्रिस्तान में जमा हो गई भीड़
घटना की सूचना मिलते ही कब्रिस्तान में सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए। जैसे-जैसे खबर फैली, लोगों की भीड़ बढ़ती गई और पूरे क्षेत्र में उदासी और आक्रोश का माहौल बन गया।