Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Sikar News (सीकर समाचार)

फतेहपुर शेखावाटी में दो गाड़ियों में जबरदस्त भिड़ंत

पिता-पुत्र सहित तीन की मौत, कई घायल

सीकर, फतेहपुर शेखावाटी में सुबह दो गाड़ियों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं तीन लोग घायल हो गए जिन्हें राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। एक की हालत गंभीर होने पर सीकर के एसके अस्पताल में रेफर किया गया है। हादसा करीब सुबह 8.30 बजे हरसावा के पास एनएच 52 पर घूम चक्कर के पास हुआ। पुलिस के अनुसार बीकानेर की तरफ से आ रही गाड़ी को जयपुर की तरफ से आ रही कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाडिय़ों के परखच्चे उड़ गए। प्राथमिक जांच में हादसे का कारण नींद की झपकी बताया जा रहा है। मृतकों में पिता-पुत्र सहित एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।