Posted inSikar News (सीकर समाचार)

फतेहपुर शेखावाटी में नवनिर्मित सडक़ के लिए किया भूमि पूजन

कस्बे के भरतिया हॉस्पिटल से लेकर चमडिय़ा दवाखाना तक लगभग 70 लाख की लागत से बनने वाली सीसी रोड का शुक्रवार के भाजपा नेता व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मधुसूदन भिंडा की अध्यक्षता में भूमि पूजन किया गया। इस मौके पर पधारे हुए सभी मेहमानों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। ज्ञात हो कि 70 लाख की लागत से बनने वाली सडक़ वाल्ट वॉल बनाई जाएगी साथ ही बीच में डिवाइडर व स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएगी। इसके अलावा रोड के दोनों और नालिया भी बनाना प्रस्तावित है।