Posted inSikar News (सीकर समाचार)

फतेहपुर क्षेत्र में सांसद कोटे से कार्य स्वीकृत

जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने आदेश जारी कर सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत झुंझुनूं सांसद संतोष अहलावत के कोटे से 11कार्याें के लिए 52 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की हैं। इस राशि से फतेहपुर क्षेत्र की रा.मा.वि. गोडिया बड़ा में दो कमरा निर्माण, रा.उ.मा.वि. मरडाटू छोटी, रा.उ.मा.वि. रोलसाहबसर, रा.उ.प्रा.वि. ठिमोली, रा.उ.प्रा.वि. मरडाटू बड़ी, रा.उ.मा.वि. गारिण्डा, देवास, चाचीवाद बड़ा, दांतरू,रा.उ.मा.वि. तिहावली में एक-एक कमरा निर्माण, रा.उ.मा.वि. ताखलसर, दीनवा लाडखानी में फर्नीचर क्रय के कार्य करवाये जाएंगे।