Posted inSikar News (सीकर समाचार)

पिता की पून्यतिथि पर 11 मण की लापसी गायों को खिलाई

पूर्व जिला परिषद सदस्य राजेश चेजारा ने

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] दांता कस्बे के पूर्व जिला परिषद सदस्य राजेश चेजारा ने अपने स्वर्गीय पिता नंदलाल चेजारा की द्वितीय पून्यतिथि पर श्री गोपाल गौशाला दांता  में 225 किलो गेहूं का दलिया 40 किलो गुड़ व 10 लीटर सरसों का तेल की 11 मण  लापसी बना कर  गायों को खिलाई गई । इस अवसर पर मुकेश कुमावत, कैलाश चेजारा व  गौशाला के कर्मचारी मगाराम  उपस्थित थे।