Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Sikar News (सीकर समाचार)

कार और बाईक में जबरदस्त भिड़ंत, एक की मौत

जयपुर झुंझुनू मार्ग पर

खण्डेला, [आशीष टेलर ] जयपुर झुंझुनू मार्ग पर खण्डेला कब्रिस्तान के पास शनिवार देर रात कार और बाईक में जबरदस्त भिड़ंत हो गयी।हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। रात करीब 10 बजे खण्डेला की ओर से आ रही बाईक सामने से आ रही कार से जा भिड़ी, भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना के करीब आधे घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को राजकीय अस्पताल में पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान समर्थपुरा निवासी विनोद रैगर के रूप में हुई है। हादसे की जानकारी ली जा रही है।इस हादसे में एक अन्य व्यक्ति भी गंभीर घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया।