OLA electric scooter : राजस्थान के सीकर शहर में बीती शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब ड्यूटी से घर लौट रहे एक प्राइवेट टीचर के ओला इलेक्ट्रिक स्कूर में अचानक भीषण आग (Ola Electric Scooter Fire) आग लग गई। गनीमत यह रही कि इस दौरान किसी भी प्रकार के जान मान कि हानि नहीं हुई है। वहीँ समय रहते पीछे से आ रहे राहगीर ने स्कूटी चालक को सचेत कर दिया.
जयपुर-झुंझुनू बाइपास कि घटना
जानकारी के लिए बता दे कि यह घटना जयपुर-झुंझुनू बाइपास (Jaipur-Jhunjhunu Bypass) के पास हुई. स्कूटर में आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते लपटें करीब 10 फीट तक ऊपर उठने लगीं और पूरा स्कूटर महज 20 मिनट में जलकर राख हो गया. गनीमत यह रही कि समय रहते स्कूटर सवार टीचर नीचे उतर गए, जिससे उनकी जान बच गई.
शाम लगभग 6 बजे कि घटना
मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि यह घटना सीकर के पिपराली रोड स्थित सीएलसी कोचिंग में पढ़ाने वाले टीचर के साथ घटी है। टीचर अपने डेली रूटीन कि तरह शाम लगभग 5:30 से 6 बजे के बीच अपनी ड्यूटी से घर लौट रहे थे. जयपुर-झुंझुनू बाइपास स्कूटर से अचानक धुआं निकलने लगा. टीचर ने तुरंत स्कूटर को सड़क किनारे रोका. स्कूटर रोकने के कुछ ही सेकंड बाद उसमें आग भड़क उठी और लपटें तेजी से फैलने लगीं. देखते देखते पूरी स्कूटी जलकर राख हो गई।