Posted inAccident News(दुर्घटना समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

नगर पालिका की नाक के नीचे लगी आग, पालिका की दमकल नकारा साबित

कनिष्का कलेक्शन कपड़े के शोरूम में

खण्डेला, [आशीष टेलर] खंडेला नगर पालिका के पास स्थित दो मंजिलें कपड़े के शोरूम कनिष्का कलेक्शन में रविवार प्रातः शोरूम की दूसरी मंजिल में अज्ञात कारणों से आग लग गई l शोरूम से धुआं निकलता देख लोगों में हड़कंप मच गया l मामले की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा दमकल व पुलिस एवं शोरूम मालिक को दी गईl सूचना के बाद खंडेला पुलिस मौके पर पहुंची वहीं 100 मीटर दूर खड़ी दमकल खराब होने की वजह से नहीं पहुंच पाई जहां लगभग पालिका की दमकल के यही हालात रहते हैं l मौके पर पहुंचे शोरूम मालिक ने पहली मंजिल के ताले खोले जिसके बाद आसपास के लोगों की सहायता से शीशे तोड़कर स्थानीय स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली 1 घंटे बाद मौके पर श्रीमाधोपुर नगर पालिका की दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया जा सका उसके बाद 30 किलोमीटर रींगस से भी दमकल बुलाई गई लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया l शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगना माना जा रहा है l इस दौरान स्थानीय पूर्व विधायक बंशीधर बाजिया खंडेला व्यापार महासंघ अध्यक्ष सुरेंद्र जैन सहित व्यापारी गण स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे l