Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Sikar News (सीकर समाचार)

चलती हुई इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में लगी आग

धूं धूं कर जाली चलती हुई इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] बाय कस्बे में रिंगस रोड पर चलती हुई इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में आग लगने से जल गई। मगनपुरा निवासी धन्नालाल टक्कर और उनका भतीजा ने बताया कि हम घर से स्कूटी आरजे 23यूएस5563 पर बाय में सामान लेने आ रहे थे रास्ते में बिजली ग्रेड के सामने आग लगने का जैसे ही पता चला तो स्कूटी को साइड में खड़ी करके खड़े हो गए और स्कूटी देखते ही देखते धू-धू करके आग की लपेटो में जल गई।जलती हुई इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी को देख कर आसपास में रह रहे लोगों में दहशत फैल गई।गनीमती है रही कि किसी को भी जान माल की हानि नहीं हुई। बाय पुलिस चौकी इंचार्ज हाकिम सिंह और ग्राम विकास अधिकारी अर्जुन लाल सहित अन्य लोगो ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक स्कूटी चल चुकी थी।