Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Sikar News (सीकर समाचार)

कच्चे छप्परों में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

जवाहर नगर भारीजा में

दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] निकटवर्ती ग्राम भारीजा के जवाहर नगर में अचानक आग लग गई। ग्रामीणों ने बताया कि मदनलाल, मोहनलाल, मेवाराम पुत्र श्रवण कुमार गुर्जर के घर में बने कच्चे छप्परों में शाम को अचानक लगी आग से घर में रखा सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने दांतारामगढ़ पुलिस को सूचना दी जिससे मौके पर पुलिस पहुंची और जगह का मौका मुआयना किया। थोड़ी देर बाद खाटूश्यामजी दमकल भी पहुंची और एक घण्टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दमकल ड्राइवर अजय सिंह, फायरमैन रामस्वरूप जाट ने बताया कि आग बुझाने के लिए नगरपालिका खाटूश्यामजी की दमकल ने समय पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। ग्रामीणों ने बताया कि इस अग्निकांड में तीनों भाइयों के लाखों का नुकसान हो गया।