Posted inSikar News (सीकर समाचार)

वेबकास्टिंग ऑफिसर का प्रथम प्रशिक्षण 23 अक्टूबर को, अनुपस्थित रहने पर होगी कार्यवाही

सीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ स्वामी ने आदेश जारी कर निर्वाचन विभाग द्वारा प्रदत्त निर्देशानुसार वेबकास्टिंग का कार्य सुचारू रूप से संचालित किये जाने के लिए वेबकास्टिंग ऑफिसर का प्रथम प्रशिक्षण 23 अक्टूबर 2023 को लक्ष्मणगढ़, नेछवा, धोद, पिपराली, नगर परिषद सीकर का प्रात:9.15 बजे, नीमकाथाना, पाटन, श्रीमाधेापुर, अजीतगढ़, फतेहपुर का 12.30 बजे तथा दांतारामगढ़, पलसाना, खण्डेला का अपराह्न 3.15 बजे प्रशिक्षण जिला परिषद सभागार सीकर में आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर संबंधित के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।