Posted inSikar News (सीकर समाचार)

झण्डा संग्रहण एवं वितरण स्थान निर्धारित

हर घर तिरंगा कार्यक्रम

सीकर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए झण्डा संग्रहण एवं वितरण के लिए जिला परिषद सीकर में स्थान निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि ध्वज निम्न दर पर वितरण किया जायेगा। बड़ा ध्वज 20×30 राशि 25 रूपये, मध्यम ध्वज 18×24 राशि 18 रूपये, छोटा ध्वज 6×9 राशि 9 रूपये की दर पर उपलब्ध होगा।