Posted inSikar News (सीकर समाचार)

विधानसभा चुनाव से पहले लक्ष्मणगढ़ में प्रशासन का फ्लैग मार्च

निर्भिक होकर मतदान करने का दिया संदेश

सीकर, आगामी विधानसभा चुनाव में लोगों को ज्यादा से ज्यादा मतदान और निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश देने के लिए बुधवार को लक्ष्मणगढ़ में निर्वाचन विभाग और पुलिस प्रशासन की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया। फ़्लैग मार्च में जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ स्वामी, पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, लक्ष्मणगढ़ रिटर्निंग अधिकारी राजेश कुमार मीणा पुलिस उपाधीक्षक धर्माराम, थानाधिकारी पुष्पेन्द्र झाझडिया, तहसीलदार बाबूलाल, विकास अधिकारी रामधन डूडी, नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी रामनिवास कुमावत, बिजली निगम के अधिशाषी अभियंता बीएल चौधरी सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहें।

 स्थानीय प्रशासन द्वारा तोदी कालेज से शुरू हुआ फ़्लैग मार्च बाजार से होते हुए उपखण्ड कार्यालय पहुंचा। फ्लैग मार्च में पुलिस के अलावा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारी व जवान ,कोबरा टीम की टुकड़ी, लक्ष्मणगढ़ थाने के पुलिसकर्मी मौजूद रहे।