Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Sikar News (सीकर समाचार)

शेखावाटी में कोहरे का कहर: कोहरे के चलते 10 गाड़ियां एक दूसरे से टकराई

हादसे में एक की मौत,कई लोग घायल

चूरू रोड़ पर कई गाड़ियों में जबरदस्त भिड़ंत

घायलों को फतेहपुर के राजकीय धानुका अस्पताल में कराया भर्ती

सूचना मिलने पर थानाधिकारी मय जाप्ता पहुंचे मौके पर

फतेहपुर शेखावाटी, [बाबूलाल सैनी ] मंगलवार सुबह 7:00 बजे के करीब निर्माणाधीन राजकीय महाविद्यालय के सामने चूरू रोड पर एक ट्रक और रोडवेज बस के बीच जबरदस्त एक्सीडेंट हो गया जिसमें बस में सवार कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई तथा ड्राइवर गाड़ी के अंदर ही फस गया। भीषण एक्सीडेंट होते ही बस में एक बार तो कोहराम मच गया आनन-फानन में कोतवाली पुलिस को सूचना दी। कुछ देर बाद ही भीषण कोहरे के चलते एक के बाद एक अनेकों गाड़ियां एक दूसरे से टकराने लगी। देखते ही देखते 10 गाड़ियां एक दूसरे से टकरा गई। एक्सीडेंट में घायलों को एंबुलेंस की मदद से धानुका अस्पताल पहुंचाया गया। मौके की सूचना पाते ही फतेहपुर सदर थाना अधिकारी कोतवाली थाना अधिकारी तथा रामगढ़ थाना अधिकारी मौके पर पहुंचे। मुख्य सड़क पर एक्सीडेंट होने की वजह से कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया घायल ड्राइवर को 1 घंटे मस्कत करने के बाद बाहर निकाल कर प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया लगभग डेढ़ घंटे बाद हाईवे पर लगे जाम को पुलिस ने खुलवाया।