Posted inSikar News (सीकर समाचार)

खेल गतिविधियां आयोजित करने के लिए समिति का गठन

सीकर, जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने आदेश जारी कर जिला खेल स्टेडियम, सीकर में स्थित नवनिर्मित मल्टीपर्पज इंडोर हॉल को सरकारी एवं गैर सरकारी व अन्य संस्थाओं द्वारा खेल गतिविधियां आयोजित करवाने के लिए शुल्क निर्धारण करने के लिए समिति का गठन किया है l आदेशानुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर, सीकर (शहर) अध्यक्ष, कोषाधिकारी कोष कार्यालय सीकर सदस्य, जिला खेल अधिकारी सीकर सदस्य सचिव, शारीरिक शिक्षक (जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक, सीकर द्वारा मनोनित) सदस्य, शारीरिक शिक्षक (जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक सीकर द्वारा मनोनित) – सदस्य नियुक्त किया गया है ।