Posted inSikar News (सीकर समाचार)

जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति का गठन

सीकर, जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने आदेश जारी कर सीकर जिले में असंगठित श्रमिकों के ई—श्रम में पंजीयन की प्रगति की समीक्षा तथा निगरानी के लिए जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति का गठन किया गया है। आदेशानुसार जिला कलेक्टर सीकर अध्यक्ष, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सीकर सदस्य, आयुक्त नगर परिषद सीकर, नीमकाथाना सदस्य, सहायक श्रम आयुक्त सीकर को सदस्य सचिव, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका समस्त जिला सीकर , नीमकाथाना सदस्य, विकास अधिकारी, पंचायत समिति समस्त, जिला सीकर, नीमकाथाना सदस्य, जिला शिक्षा अधिकारी, प्रारम्भिक, माध्यमिक शिक्षा सीकर प्रथम व द्वितीय सदस्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीकर सदस्य, उप निदेशक महिला एवं बाल अधिकारिता विभाग सीकर, सदस्य, उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सीकर, उप निदेशक कृषि विभाग सीकर, जिला समन्वयक नागरिक सेवा केन्द्र सीकर, जिला जन सम्पर्क अधिकारी सीकर, जिला सूचना अधिकारी एन.आई.सी सीकर, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र सीकर, अध्यक्ष मजदूर भवन निर्माण संघ सीकर को सदस्य नियुक्त किया गया है।