Posted inSikar News (सीकर समाचार)

पूर्व चैयरमेन ने की केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाक़ात

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] भाजपा नेता पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दिनेश जोशी ने दिल्ली प्रवास के दौरान केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी व गजेन्द्र सिंह शेखावत से मुलाकात की । पूर्व चेयरमैन जोशी ने शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री व कर्नाटक राज्य की धारवाड लोकसभा क्षेत्र से पांचवीं बार सांसद चुने गए प्रहलाद जोशी से मुलाकात कर केन्द्र में लगातार तीसरी बार मोदी सरकार में केन्द्रीय मंत्री बनने पर बधाई दी। इसी तरह जोशी ने जोधपुर लोकसभा क्षेत्र से जीत की हैट्रिक बनाने वाले केन्द्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से मुलाकात कर गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी । इस अवसर पर राजनैतिक व संगठनात्मक गतिविधियों की चर्चा परिचर्चा की ।