कांग्रेस के नेता रहे सुभाष मील ने थामा भाजपा का दामन

सुभाष मील को अध्यक्ष सीपी जोशी, राजेंद्र राठौड़ और अरुण सिंह ने करवाई पार्टी में जॉइनिंग

इस बार कांग्रेस से मांग रहे थे खंडेला से टिकट

निराशा हाथ लगने पर थामा भाजपा का दामन

सुभाष मील को भाजपा बन सकती है खंडेला से उम्मीदवार

सचिन पायलट के नजदीकी माने जाते थे मील