Posted inPolitics News(राजनीति), Sikar News (सीकर समाचार)

पूर्व पार्षद सत्यनारायण सैनी को मिली कांग्रेस में प्रदेश स्तरीय जिम्मेदारी

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] सामाजिक कार्यकर्ता पूर्व पार्षद कांग्रेस नेता सत्यनारायण सैनी को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी प्रकोष्ठ में प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया है। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की अनुमति से प्रदेश कांग्रेस कमेटी अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष हरसाय यादव ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव के निर्देश पर प्रदेश में पार्टी एवं संगठन को और अधिक मजबूती तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के सामाजिक व राजनैतिक उत्थान में अहम् भूमिका निभाने के लिए सैनी को संगठन का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया है। सैनी शेखावाटी नागरिक परिषद के राष्ट्रीय सचिव, शेखावाटी रंगमंच घूमर के संयोजक एवं लालकुआं दुर्गा पूजा समिति के प्रवक्ता सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए हैं तथा लक्षमनगढ नगरपालिका में 2010 से15 तक कांग्रेस के पार्षद रहें हैं। सैनी के प्रदेश महासचिव बनने पर उनके समर्थकों, सहयोगियों व शुभचिंतकों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए पीसीसी चीफ डोटासरा व ओबीसी के प्रांतीय व राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार जताया है।