Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Sikar News (सीकर समाचार)

ट्रोले व कार में हुई भीषण टक्कर में चार दोस्तों ने गवाई जान

फतेहपुर, राष्ट्रीय राजमार्ग पर फतेहपुर से सालासर के बीच कार व ट्रोले की जबरदस्त भिड़ंत में 4 लोगों की हुई दर्दनाक मौत हो गई। DSP राजेश विद्यार्थी, SHO केके धनकड़ सूचना पर मौके पर पहुंचे। इसमें एक युवक की जेब से जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के कांस्टेबल का आईकार्ड मिला है। ये सभी मृतक जोधपुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है। वही पुलिस ने शवों को धानूका अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।