Posted inSikar News (सीकर समाचार)

2 बच्चों को बालश्रम से मुक्त करवाया

सीकर, जिला समन्वयक चाईल्ड हैल्प लाईन राहुल दानोदिया ने बताया कि बाल अधिकारिता विभाग सीकर की सहायक निदेशक डॉ गार्गी शर्मा के निर्देशन में चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की टीम व मानव तस्करी विरोधी इकाई ने मिलकर सीकर शहर में राणीसती पर बाईस्कोप में स्थित पकवान रेस्टोरेन्ट पर बालश्रम कर रहे 2 बच्चों को बालश्रम से मुक्त करवाया गया जिसमे बच्चों की उम्र 14 से 15 वर्ष है। दोनों बच्चों ने बताया की प्रात: 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक कार्य करते है, फिर बच्चों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर बाल कल्याण समिति सदस्य रीना त्रिहन के रामक्ष पेश कर परमार्थ सेवा सस्थान में अस्थाई प्रवेश दिलवाया गया और रेस्टोरेन्ट मालिक के खिलाफ उद्योगनगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया। इस दौरान मानव तस्करी विरोधी इकाई से प्रभारी एस आई कृतिका सोनी, एएसआई रोहिताश कुमार, मनोज, कौशल्या, प्रेम व चाईल्ड हेल्पलाइन सुपरवाईजर सुनिता, केस वर्कर कृष्णकान्त और श्रम विभाग से फूलचन्द आदि मौजूद रहें।