18 फरवरी से एस.एच.जी. की महिलाओं के लिए अमृता हाट मेले का होगा आयोजन

file photo

सीकर, उपनिदेशक महिला अधिकारिता सीकर राजेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता सीकर द्वारा 18 फरवरी से 24 फरवरी 2025 तक अरबन हाट सीकर में अमृता हाट (मेला) एस.एच.जी. की महिलाओं के लिए का आयोजन किया जायेगा।