Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Sikar News (सीकर समाचार)

फतेहपुर शेखावाटी में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से एक मजदूर का पैर कट गया

चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ बड़ी-बड़ी कार्रवाई होने के बाद भी इसका उपयोग नहीं रुक रहा है। इस मांझा की चपेट में आने से शनिवार सुबह एक मजदूर का पैर कट गया। मांझा कितना खतरनाक है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मजदूर के पैर की हड्डियां तक कट गई। जानकारी के मुताबिक कस्बे में निमावत स्कूल के पास रहने वाला संतलाल कुमावत मजदूरी करने के लिए घर से निकला था। घर से कुछ ही दूरी पर पहुंचा था कि वहां पर रोड के किनारे पड़ा चाइनीज मांझा उसके पैर में फंस गया। वह उसे निकालने के प्रयास कर रहा था की उधर से एक गाड़ी आ गई और मांझा गाड़ी में भी फंस गया। गाड़ी में फंसने के बाद भी मांझा टूटा नहीं और संतलाल का पैर कट गया। मांझा पैर की हड्डियों तक में फंस गया गनीमत रही उसके हाथ में टिफिन था गाड़ी में फंसने के बाद मांझा टिफिन में भी फंस गया। उसे टिफिन को झटका लगाया तो माझा टूट गया। आसपास के लोग उसे तुरंत ही अस्पताल लेकर गए।
पुलिस कर चुकी है दो बार कार्रवाई जिले में पुलिस भी दो बार बड़ी मात्रा में चाइनीज मांझा जब्त कर चुकी है लेकिन इसके बाद भी इसका उपयोग नहीं थम रहा है। जिले में चोरी छिपे यह मांझा बेचा जा रहा है।