Posted inSikar News (सीकर समाचार)

फतेहपुर शेखावाटी में गैस सिलेंडर व गैस चूल्हे का वितरण

 गुरुवार को प्रधानमंत्री उज्जवला गैस कनेक्शन योजना के अंतर्गत कस्बे के कटारिया बर्तन भंडार के पास वार्ड नंबर 30 में योजना के अंतर्गत एचपीशंकर गैस एजेंसी के की ओर से एसी/एसटी की महिलाओं को गैस सिलेंडर का गैस चूल्हा फतेहपुर विधायक नंदकिशोर महरिया द्वारा वितरण किए गए। इस मौके पर 20 गैस कनेक्शन वितरण किए गए।