Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Sikar News (सीकर समाचार)

फतेहपुर शेखावाटी में ट्रक खम्बे से टकराया, बड़ा हादसा टला

कस्बे के आसाराम मंदिर के सामने वाली गली में बुधवार सुबह 7 बजे एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर बिजली के खंबे से टकरा गया। जिससे बिजली का खंबा रोड़ पर आ गिरा। रोड़ पर गिरने की वजह से बिजली के खंबे के तार तथा आस-पास के घरों में लगे मीटर भी उखड़ आए। गनीमत रही कि बिजली विभाग में नया जीएसएस लगने के बाद खंबे से ट्रक टकराते ही बिजली ऑटोमेटिक बंद हो गई जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।