Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Sikar News (सीकर समाचार)

गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक

ड्राइवर हुआ घायल

फतेहपुर, [बाबूलाल सैनी ] कस्बे से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 65 से आज एक ट्रक तेज गति के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार निमावत स्कूल के पास गाय को बचाने के चक्कर में यह हादसा हो गया। ट्रक लकड़ियों से भरा था जो जोधपुर से चूरू जा रहा था जिसमें सवार ड्राइवर को दोनों हाथों में चोट आई जिसको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। गति अधिक होने के कारण ट्रक रॉन्ग साइड में जाकर पलटी खा गया। वही गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई।